राज्य
29-Dec-2024


भिलाई (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष हैंडबाल टीम सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में संघर्षपूर्ण मैच में चंडीगढ़ से पराजित हुई। छत्तीसगढ़ की टीम 5वें से 8 वें स्थान के लिए मैचेस खेलेगी। केरल हैंडबाल संघ द्वारा हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में 53 वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन चंगनासेरी, कोट्टायम जिला, केरल में 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की 20 सदस्यीय पुरुष हैंडबाल टीम भाग ले रही है। ज्ञात रहे कि उपरोक्त सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता की टॉप 07 क्वार्टर फाइनलिस्ट टीमें 38वीं राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिये पात्रता हासिल करेंगे, 8वीं टीम उत्तराखंड की होगी। सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले राज्यों की टीमों को 8 पुल में विभाजित किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य को ग्रुप-डी में रखा गया है। ग्रुप-डी में छत्तीसगढ़ राज्य के साथ जम्मू एंड कश्मीर, केरल एवं उड़ीसा की टीमें शामिल है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सीनियर पुरुष टीम का पहला मैच 26.12.2024 को खेले गये जिसमें छत्तीसगढ़ ने जम्मू एंड कश्मीर को 25-20 गोलों से पराजित कर अपना पहला लीग मैच जीता। छत्तीसगढ़ टीम का दूसरा लीग मैच 27.12.2024 को प्रात:कालीन छत्तीसगढ़ एवं केरल के मध्य खेला गया जिसमें केरल ने छत्तीसगढ़ को 28-26 गोलों से पराजित किया मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ की टीम केरल से 16-14 गोलों से आगे थी। दिनांक 27.12.2024 को संध्याकालीन छत्तीसगढ़ का तीसरा लीग मैच उड़ीसा के मध्य खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने उड़ीसा को 40-25 गोलों से पराजित किया, मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ की टीम उड़ीसा से 23-16 गोलों से आगे थी। छत्तीसगढ़ की टीम अपने ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर रहते हुये प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की। आज प्रात: दिनांक 28.12.2024 को प्री क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला गुजरात के साथ खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने गुजरात को 36-24 गोलों से पराजित करते हुये क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ की टीम गुजरात से 18-12 गोलों से आगे थी। क्वार्टर फाइनल का मुकाबला आज दिनांक 28.12.2024 को संध्या 4:00 बजे से छत्तीसगढ़ एवं चंडीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मैच में छत्तीसगढ़ की टीम चंडीगढ़ से 26-27 गोलों से पराजित हुई मध्यांतर तक चंडीगढ़ की टीम 18-15 गोलों से आगे थी। प्रतियोगिता के आखिरी दिन 29 दिसम्बर 2024 को छत्तीसगढ़ को 5वें से 8वें स्थान के लिये मैचेस खेलना होगा। ईएमएस/ शमशीर सीवानी/ 29 दिसंबर 2024