भूमि अधिग्रहण करेगी सरकार, इस ग्रीनफील्ड कॉरिडोर में दायरे में तीन गांव आएंगे, वाराणसी,(ईएमएस)। जौनपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19) पर बाबतपुर में छह लेन टनल का निर्माण होना है। एनएचएआइ ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। ब्लू प्रिंट पर मंथन जारी है। राजस्व विभाग ने जमीन चिह्नित कर ली है। अप्रोच रोड और टनल की लंबाई तय है। प्रोजेक्ट पर अप्रैल 2025 से काम शुरू करने की तैयारी है। परियोजना पूरे रघुनाथसिंह गांव से शुरु होकर सिसवां गांव में खत्म होगी। इस ग्रीनफील्ड कॉरिडोर में दायरे में तीन गांव आएंगे। करीब 2.09 किलोमीटर सड़क और 600 मीटर हिस्सा टनल का होगा। करीब 10.59 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करनी होगी। जमीन क्रय करने में 218 करोड़ खर्च किए जाएंगे, जबकि करीब 362 करोड़ में टनल का निर्माण किया जाएगा। टनल के ऊपर से एयरपोर्ट का रनवे बनाया जाएगा, भविष्य में इतने हिस्से में जहाज की लैंडिंग होगी। टनल बनते वक्त ब्लास्ट प्रूफ तकनीक पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी से बजट मांगा गया है। वरुणा नदी के किनारे चौकाघाट से रिंग रोड तक करीब 15 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बननी है। इससे शहर को एक नया मार्ग मिल जाएगा। प्रस्तावित एलाइनमेंट में छावनी परिषद क्षेत्र का पार्क आ रहा है, इसके लिए एनओसी जरूरी होगी। प्रोजेक्ट को लेकर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक होनी है। इसके बाद एलाइनमेंट को अंतिम रूप दिया जाएगा। टनल बनाने के लिए रूट डायवर्ड किया जाएगा ताकि हाईवे पर आने-जाने में वाहनों को कोई परेशानी न हो। सुरक्षा के बिंदु पर खास फोकस किया जा रहा है। सिराज/ईएमएस 29दिसंबर24