राष्ट्रीय
29-Dec-2024


जयपुर(ईएमएस)। वीकेआई रोड नम्बर 14 पर स्थित गत्ते और पानी की टंकी की दो फैक्ट्रियों में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की जानकारी मिलने पर वीकेआई पुलिस और फायर अधिकारी दकमल के साथ मौके पर पहुंचे।देखते ही देखते आग ने विकराल ले लिया। दोनों फैक्ट्री से आग की ऊंची लपटें निकलने लगीं। फायर-ब्रिगेड की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पानी और फॉम लेकर पहुंचीं। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया- गत्ते की फैक्ट्री में आग शॉट सर्किल से लगी। इसके बाद आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इसके बाद पास की पानी की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री तक आग फैल गई। यहां पर प्लास्टिक का मटेरियल होने पर आग और अधिक विकराल हो गई। दमकल को सूचना देने पर दमकल मौके पर पहुंची और आग को कंट्रोल किया। सीएफओ ग्रेटर गौतम लाल ने बताया- आज सुबह 6.40 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से आग लगने की जानकारी मिली। वीकेआई से 5 फायर-ब्रिगेड, बनीपार्क से 2, बिंदायका से 2 और घाटगेट से 3 फायर-ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। सुबह 8.30 बजे तक लगभग आग को कंट्रोल करने में टीम को सफलता मिली। अभी भी कई जगह से धुआं आने पर उसे पूरी तरह से बुझाने में टीमें लगी हुई हैं। मौके पर पहुंची दमकल की टीम को लोगों ने बताया- आग लगने वाली दोनों फैक्ट्री में से एक में गत्ता और दूसरी फैक्ट्री में पानी की टंकी बनती हैं। इन दोनों फैक्ट्रियों के पास में थिनर का भी गोदाम है। अगर आग की लपटें उस तक पहुंचती तो बड़े इलाके में आग फैल सकती थी। फायर की एक टीम ने मौका बदला और थिनर की फैक्ट्री खुलवाकर उस में पानी का छिडकाव करते रहे। ताकि आग की हीट से होई नुकसान फैक्ट्री को न हो। इलाके की पूरी लाइट भी बंद करवा दी गई। साथ ही लोगों को फैक्ट्रियों से दूर कर आग बुझाने में टीमें लगी रहीं। वीरेंद्र/ईएमएस/29दिसंबर2024