राज्य
28-Dec-2024


धौंस जमाने लक्जरी कार वाले सायरन बजा ट्राफिक और पुलिस से बचने कर रहे है ऐसे कार्य कांच में काली फिल्म लगाने और अब पुलिस का टैग भी धडल्ले से कर रहे है उपयोग भिलाई (ईएमएस)। ट्राफिक पुलिस और ट्राफिक में जाम से बचने इन दिनों दुर्ग जिलें में पुलिस का सायरन, हुटर लगाने और कांच में ब्लैक फिल्म लगाने के साथ ही अब पुलिस का टैग भी निडर होकर धड़ल्ले से लगाकर जमकर इसका दुरूपयोग लग्जरी वाहनधारियों द्वारा किया जा रहा है। लग्जरी वाहनों पर पुलिस ऐसे भी कार्यवाही करने हाथ डालने से डरती है और जिन वाहनों में हुटर व सायरन लगा होता है उन वाहनों को तो और भी नजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन पुलिस के बडे अधिकारियों को लगातार इस प्रकार की मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस के बडे अधिकारियों ने अब ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है, जिसके तारतम्य में शनिवार को खुर्सीपार चौक में एक वाहन में हुटर व सायरन लगे होने के साथ ही पुलिस का टैग का उपयोग करने वाले वाहन को जबरिया रूकवाकर जब उसकी चेकिंग की गई तो वह फर्जी निकला। पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई। चालक ने बताया कि एयरपोर्ट से सवारी लेकर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। कार में पुलिस का नेम प्लेट, सायरन, ब्लेक फिल्म एवं मोनो लाईट उपयोग किया गया था। वाहन मालिक पर पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर खुर्सीपार पुलिस को सौंपा गया। दरअसल यातायात पुलिस को सूचना मिली की एक संदिग्ध वाहन क्रमांक-सीजी 13 यूजी 8280 का चालक पुलिस का नेम प्लेट, सायरन, ब्लेक फिल्म एवं निली बत्ती लगाकर रायपुर से दुर्ग की ओर आ रहा है। कुम्हारी चौक में रोकने पर कट मारकर आगे निकल गया, ऐसे ही सिरसा गेट चौक एवं डबरापारा चौक पर रोकने का प्रयास किया गया। यहां भी कट मारते हुए वाहन भगाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने सिरसा गेट से वाहन का पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया। खुर्सीपार चौक पाइंट देकर कार को रुकवाया गया।जांच करने पर पता चला कि कार को जितेन्द्र दुबे पिता ललीत कुमार निवासी शिवपुरी जामुल चला रहा था। कार चालक को पकडक़र कार के साथ यातायात मुख्यालय नेहरू नगर लाया गया। वाहन चालक से उक्त वाहन में लाईट एवं सायरन लगाने की वजह पूछने पर बताया गया कि उक्त वाहन मालिक के द्वारा लाइट सायरन लगाया गया है। वाहन मालिक ने रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग बुकिंग के लिए भेजा गया था और डर की वजह से वाहन नहीं रोक रहा था। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा प्राईवेट वाहन में लाईट सायरन लगाना, ब्लेक फिल्म आदेश की अवहेलना के तहत कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना खुर्सीपार के सुपुर्द किया गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार ऐसे संदिग्ध वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों पूर्व सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे द्वारा सेलूद चौक पर भी ऐसे एक वाहन को पकड़ा गया था जो कि उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के काफिले में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। ईएमएस / 28/12/2024