महिला के भाई और उसके दो दोस्तों ने की थी हत्या महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन फरार लालबर्रा पुलिस ने की कार्रवाई बालाघाट (ईएमएस).लालबर्रा थाना पुलिस ने अंधे हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना शामिल महिला का भाई और उसके दो दोस्त फरार है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर को ग्राम सोनेवानी में नाले के पास संजय कुमरे का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसडीओपी अभिषेक चौधरी, थाना प्रभारी लालबर्रा उनि हेमंत नायक, एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। पुलिसने मौके पर उपस्थित परिजनों से पूछताछ की। मृतक के पिता ने घटना के संबंध मेें बताया कि उकसा बेटा व बहू अलग रहते है। 24 दिसंबर को घर में मेहमान आए थे। रात्रि में भोजन ग्रहण कर सभी सो गए थे। दूसरे दिन 25 दिसंबर को बेटा संजय के नाले के पास मृत अवस्था में पड़े होने की जानकारी मिली थी। जिसकी किन्ही अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। रिपोर्ट पर थाना लालबर्रा में धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। डॉक्टर ने पीएम उपरांत संजय की मृत्यु गला दबाने से होना बताया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नगेंद्र सिंह ने लालबर्रा पुलिस को टीम गठित कर हत्या की घटना के खुलासे और अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए निर्देश दिए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लालबर्रा पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य षडयंत्रकारी मृतक की पत्नी सारिका कुमरे उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक के परिजनों सहित अनेक लोगों से गहनता से पूछताछ की गई। पति-पत्नी के मध्य अक्सर विवाद का पता चलने और मोबाइल के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदेही पत्नी सारिका से विधिवत पूछताछ की गई। जिसने अपने पति संजय कुमरे की हत्या का प्लान बनाकर अपने भाई विनोद मर्सकोले और उसके 2 दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपिया सारिका कुमरे ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने भाई के साथ चोरी छुपे कच्ची शराब बेचा करती थी। जिसके चलते लोगों का घर आना-जाना लगा रहता था, जो पति संजय कुमरे को पसंद नहीं था। वह चरित्र पर शक करके मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर अपने भाई विनोद मर्सकोले और उसके दोस्तों के साथ हत्या का षडयंत्र रचा। 24 दिसंबर की रात्रि में आरोपिया ने फोन पर अपने पति की लगातार लोकेशन दी। मौका पाकर भाई विनोद और उसके 2 दोस्तों ने संजय कुमरे की गमझे से ही गला घोटकर हत्या कर शव को नाले के पास झाडिय़ों में फेेंक दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लालबर्रा उनि हेमंत नायक, उनि वैशाली उइके, उनि शशांक राणा, उनि महेन्द बघेल, सउनि प्रशांत बसोड, आरक्षक हरिकृष्ण राठौर, सुनील विश्वकर्मा, साइबर सेल के आरक्षक बलराम यादव व पंकज बिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भानेश साकुरे / 28 दिसंबर 2024