क्षेत्रीय
28-Dec-2024


अंबरनाथ, (ईएमएस)। अंबरनाथ के मोरीवली रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक पार करते समय सर्पमित्र प्रशांत सूर्यवंशी (24) की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। नवरेनगर इलाके में रहने वाले सर्पमित्र प्रशांत सूर्यवंशी मंगलवार रात से लापता थे और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। बुधवार दोपहर उसका शव मोरीवली रेलवे क्रॉसिंग इलाके में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और प्रशांत के शव को कब्जे में लेकर उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया। इस बीच प्रारंभिक अनुमान जताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पार करते समय ये हादसा हुआ होगा। संतोष झा- २८ दिसंबर/२०२४/ईएमएस