राज्य
28-Dec-2024
...


अच्छा कार्य करने से ही समाज में नाम एवं पहचान बनती है: रामेन्द्र सिंह एक दिवसीय जूनियर रेडक्रास कार्यशाला सम्पन्न भोपाल (ईएमएस) । भारतीय रेडक्रास सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा के जूनियर रेडक्रास की एक दिवसीय कार्यशाला आज कर्म योग भवन, भोपाल में आयोजित की गई। इस बैठक में रेडक्रास राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे, वाईस चेयरमैन भरत झंवर, कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव एवं जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 35 जूनियर रेडक्रास के जिला संगठक/काउंसलर एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे। उक्त बैठक में रेडक्रास के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे ने कहा कि जूनियर रेडक्रास स्कूल की ऐसी शाखा है जो समाज के लोगों को आपस में सद्भावना, सेवा और मित्रता करना सिखाती है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान, जूनियर रेडक्रास के स्कूली बच्चों ने जिला संगठनों से मिलकर सेवा कार्य किए थे। उन्होंने आगे कहा, “हमें बच्चों में संस्कार और सेवा भाव जागृत करने के लिए और प्रयत्नशील बनने की आवश्यकता है। यदि हम बच्चों को अच्छे संस्कारों और सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करेंगे, तो इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।” इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह और कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने भी जिला संगठक/काउंसलरों को संबोधित किया। रामेन्द्र सिंह ने कहा, “अच्छा कार्य करने से ही समाज में नाम और पहचान बनती है। हमें बच्चों को सेवा कार्यों में शामिल करने के लिए स्कूलों में जूनियर रेडक्रास शाखाएं संचालित करनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक बच्चे रेडक्रास से जुड़ सकें।” कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न 35 जिलों के जूनियर रेडक्रास संगठक/काउंसलर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और भविष्य में रेडक्रास कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। यह कार्यशाला बच्चों में समाज सेवा के महत्व और व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरणा देने वाली एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।