राज्य
28-Dec-2024
...


जबलपुर, (ईएमएस)। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी को हमेशा के लिए यादगार बना| तिलहरी स्थित अजय सत्य प्रकाश होम्स की महिला मण्डल द्वारा शिवमंदिर परिषद के गार्डन में तुलसी, जामुन, रुद्राक्ष के पौधे रोपे गए| इस अवसर पर स्वाति प्रसाद, दीपिका कपूर, मनीषा शुक्ला, किरण सिंह, ज्योत्सना चौरसिया, अनीता अग्रवाल, श्रीलता प्रसाद, सीमा गुप्ता, एकता ढींगरा, हेतल बुद्धदेव,मीना बरकड़े, गरिमा शुक्ला, नेहा पांडेय, प्रतिमा सिंह, रूबी पांडे, महिमा अग्रवाल, दक्षा चौहान आदि उपस्थित थी| सुनील साहू / मोनिका / 28 दिसम्बर 2024/ 5.38