राज्य
28-Dec-2024
...


जबलपुर, (ईएमएस)। देश व समाज हित में सक्रिय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने बढ़ते साइबर क्राईम को रोकने हेतु अभियान शुरू किया है. जिसके प्रथम चरण में सौ से ज्यादा छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग दी गयी. थाना केन्ट में इस मुहिम के दौरान संगठन अध्यक्ष डाॅ. अजय कुमार वाधवानी के साथ ही पुलिस अधिकारियों व एक्सपर्ट ने बच्चों को साईबर अपराध व फ्राड से बचने के उपाय बताए. इस मौके पर एड. भावना निगम, एड आशीष त्रिपाठी, मुहम्मद ज़ुबेर खान, डाॅ अभिषेक जैन, एड. साक्षी भारद्वाज, डाॅ. अभिजीत जैन, डाॅ प्रशांत जैन, एड. विनीत कुमार, एड. तोशीब, कमरूल इस्लाम खान, रोशन मंध्यानी, डाॅ आशीष डेंगरा, डा. दिगंत पाठक, एड आशुतोष चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. सुनील साहू / मोनिका / 28 दिसम्बर 2024/ 5.38