दुर्ग (ईएमएस)। भिलाई महान संत गुरू बाबा घासीदास की जयंती पर उनके संदेश पर एक संगोष्ठी का आयोजन 28 दिसम्बर को किया गया है. कूर्मि भवन, शंकर नगर दुर्ग में दोपहर 1 बजे आयोजित इस संगोष्ठी में बाबा के संदेश मनखे मनखे एक समान पर चिंतन एवं विचार किया जाएगा. इस अवसर पर भुवनदास कोसरिया को गुरू बाबा घासीदास समरसता सम्मान 2024 से नवाजा जाएगा. अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे. अध्यक्षता छत्तीसगढ़ आदिवासी परिषद के अध्यक्ष के.आर. शाह करेंगे. छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम साहू विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष डॉ परदेशीराम वर्मा मुख्य वक्ता होंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ भ्रातृसंघ के अध्यक्ष तेज बहादुर बंछोर, छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की संयोजक चन्द्रकला तारम, महिला सशक्तिकरण संघ की प्रदेश अध्यक्ष प्रज्ञा काड़े, ओबीसी महासभा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष खिलेश्वरी साहू तथा छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के पूर्व महासचिव रामानंद देवांगन भी संबोधित करेंगे. मंच संचालन धरमपाल वर्मा करेंगे. यह जानकारी छत्तीसगढ़ भातृसंघ के कार्यकारी अध्यक्ष कौशल वर्मा एवं महासचिव एम.एल देवांगन ने दी है. ईएमएस / 27/ 12/2024