क्षेत्रीय
27-Dec-2024


सतना(ईएमएस)। सतना के थाना कोलगवाँ क्षेत्र में कॉलर के भाई ने स्वयं को कमरे में बंद करके फाँसी का फंदा लगा लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 27-12-2024 को रात्रि 12 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोलगवाँ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ सउनि उमाकांत पांडे एवं पायलेट माधव प्यासी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते कॉलर के भाई ने स्वयं को कमरे में बंद करके फाँसी का फंदा लगा लिया था। डायल-112 स्टाफ ने परिजन की सहायता से पीड़ित व्यक्ति को गेट तोड़कर बाहर निकाला और एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय सतना में भर्ती करवाया जहाँ पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। जुनैद / हरि / 27 दिसम्बर, 2024