चंडीगढ़,(ईएमएस)। देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पंजाब में भी सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राज्य में तिरंगा आधा झुका रहेगा और राज्य सरकार की ओर से किसी मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। बता दें कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें गुरुवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। रात 9:51 बजे डॉक्टरों ने उनके निधन की सूचना दी। डॉ. मनमोहन सिंह भारत के प्रखर अर्थशास्त्री थे और 1991 में देश में आर्थिक उदारीकरण की प्रक्रिया की शुरुआत करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। वे 2004 से 2014 तक देश के पीएम रहे। उनके निधन ये देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। केंद्र सरकार ने पहले ही सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है और अब पंजाब सरकार ने भी इस शोक का पालन करते हुए राजकीय शोक की घोषणा की है। सिराज/ईएमएस 27दिसंबर24 --------------------------------