मॉस्को(ईएमएस)। कजाकिस्तान के अक्ताऊ में 25 दिसंबर को करीब 12:30 बजे अजरबैजान का एक प्लेन एम्ब्रेयर 190 क्रैश हो गया था। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी। रूस ने कजाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश को लेकर किसी तरह की अटकलें लगाने की निंदा की है। दरअसल प्लेन क्रैश को लेकर आशंका जताई जा रही है कि रूस इसमें शामिल था। विमान क्रैश होने के बाद शुरुआती जांच में यह बताया गया था कि प्लेन पक्षियों के झुंड के टकराने से क्रैश हुआ था। हालांकि बाद में बताया गया कि हादसा ऑक्सीजन टैंक में हुए ब्लास्ट की वजह से हुआ। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे भी दावे किए गए हैं कि रूस की तरफ विमान पर हमला हुआ जिसकी वजह से वह क्रैश हो गया। फिलहाल कजाकिस्तान के अधिकारियों ने फ्लाइट का डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिया है और वे क्रैश होने की वजह तलाश रहे हैं। इस बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को कहा कि जब तक प्लेन क्रैश होने की पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक अटकलबाजी से दूर रहना चाहिए। वीरेंद्र/ईएमएस/27दिसंबर2024 -----------------------------------