क्षेत्रीय
27-Dec-2024
...


जगदलपुर(ईएमएस)। जिले के एफओबी पोटकपल्ली और डब्बामार्का में 212 वीं बटालियन सीआरपीएफ द्वारा ऑपरेशनल एरिया के गांवों में रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ खाद्यान्न, फल और दवाइयां प्रदान की गईं। इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सीआरपीएफ की यह बटालियन छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में तैनात है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के नए एफओबी का निरीक्षण किया था और बटालियन की परिचालनिक उपलब्धियों की सराहना की थी। इसी कड़ी में, पुलिस महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल के निर्देश पर 17 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीआरपीएफ द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पालाचलमा, अमापेंटा, डुब्बामारका, टेटेमडगू, वेरुम, वीरपुरम सहित कई गांवों के ग्रामीणों का रक्त परीक्षण किया गया। फील्ड हॉस्पिटल किस्टाराम के सहयोग से रक्त के नमूने एकत्र किए गए, ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी का पता चल सके और उनका उचित इलाज किया जा सके। रक्त में पाई गई कमियों जैसे ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड और अन्य संबंधित जानकारियां ग्रामीणों को प्रदान की गईं, और उन्हें बीमारियों से बचने के लिए चिकित्सा सलाह दी गई। इस शिविर में बटालियन के वरिष्ठ अधिकारी विनय जगताप, प्रहलाद कुमार, रोहित कुमार और किस्टाराम अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी बी. निखिल कुमार के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ और जवान भी मौजूद रहे। यह पहल सीआरपीएफ की ओर से समय-समय पर आयोजित की जाती है, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और इलाज की सुविधा मिलती है। दीपक कुमार श्रीवास्तव, कमांडेंट 212वीं बटालियन के मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन किया गया, जो कि ग्रामीणों के लिए एक सराहनीय कदम था। ईएमएस(संजय कुमार जैन) 27 दिसंबर 2024