मुंबई, (ईएमएस)। मौजूदा साल खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में अब मुंबईवासियों को कुछ नई चीजों का सामना करना पड़ सकता है। शहरी जल आपूर्ति उनमें से एक है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मुंबई महानगरपालिका के जलापूर्ति विभाग के ने मुंबईकरों के पानी शुल्क में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पेश किया है। यह प्रस्ताव मनपा के प्रशासक/आयुक्त भूषण गगरानी को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि जल आपूर्ति कार्यों में विभिन्न कारणों से लागत का बोझ बढ़ रहा है और जल अभियंत्रण विभाग ने इस तथ्य को उजागर किया है कि यह वृद्धि आवश्यक है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसे मान्यता के लिए भेजा जाएगा। इस बीच पिछले वर्ष जलापूर्ति में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हुआ था। लेकिन, नए साल में ऐसे कोई संकेत नहीं मिलने से संभावना है कि मुंबईकरों को पानी के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। स्वेता/संतोष झा- २७ दिसंबर/२०२४/ईएमएस