कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के ग्राम धरमपुर पहुंचे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने बल्लेबाजी कर वीर श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का शुभारंभ किया। विधायक श्री पटेल ने कहा कि वीर श्रद्धांजलि क्रिकेट कप जैसे आयोजन से खेल में छुपी प्रतिभा सामने आती है। इस तरह के मंच से ही बेहतर खेल प्रदर्शन करते क्रिकेट में रूचि रखने वाले युवा आगे बढ़ें। इस तरह की स्पर्धाओं में खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और खामियों को दूर कर सकते हैं। 30 टीमों ने स्पर्धा में भाग लेने पंजीयन कराया है। शुभारंभ मौके पर छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद के सदस्य रघुराज सिंह उइके, मुकुल कर्ष, सांई मन्नू राठौर, वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के सदस्य श्रवण यादव, रामेश्वर सोनी, अभिलाष, राघवेन्द्र आदि उपस्थित थे। 27 दिसंबर / मित्तल