कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के सुभाष ब्लॉक, एसईसीएल कॉलोनी स्थित श्री अय्यप्पा (शनिश्वर) स्वामी मंदिर में मंडल पूजा महोत्सव मनाया गया। देर शाम पवित्र अठारह सीढ़ी पूजा, आतिशबाजी के पश्चात 41 दिवसीय इस पूजा का समापन हुआ। पूजा के लिए प्रातः से अनुष्ठान शुरू हो गया था। दोपहर में महाप्रसाद (भंडारा) में सर्व समाज के लोग शामिल हुए। मान्यता है कि मंडल पूजा महोत्सव में 41 दिवसीय कठिन साधना करने वाले यजमानों को पवित्र सीढ़ी पूजा का सौभाग्य प्राप्त होता है। इसलिए लोग इसके लिए निःस्वार्थ भाव से साधना कर रहे थे। मंडल पूजा महोत्सव 16 नवंबर से शुरू हुआ था। उसके बाद पूजा का 12वां दिन 27 नवंबर को मनाया गया। श्री अय्यप्पा सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश सीएस ने बताया कि पूजा के प्रारंभ में प्रभात फेरी निकाली गई। उसके बाद निर्माल्य दर्शन के बाद गणपति हवन, कलशाभिषेक, उषा पूजन, मध्यान्ह पूजा, नाग पूजा में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूजा करने वालों की कतार लगी रही। शाम को दीप आराधना पुष्पाभिषेक, आतिशबाजी के बाद पवित्र अठारह सीढ़ी की पूजा मंदिर के पुजारी ने शुरू की। करीब 25 मिनट तक चलने वाली इस पूजा में मलयाली समाज के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। 27 दिसंबर / मित्तल