कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत ग्राम कसनिया बरभांठा में संचालित त्रिलोकी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ. मोना ठाकुर ने विद्यादायिनी मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की। छात्रों के सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को सराहना मिली। देशभक्ति गीतों पर छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें सभी राज्यों की वेशभूषा की झलक दिखी और भारत की अनेकता में एकता को प्रदर्शित किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के रचनात्मक प्रतिभा को निखारना व प्रोत्साहन देना है। साथ ही यह छात्रों के सर्वांगीण विकास और उनके मनोबल को बढ़ाने में भी सहायक है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। 27 दिसंबर / मित्तल