रायपुर,(ईएमएस) । छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम द्वारा आज बारनवापारा परियोजना मंडल अंतर्गत रवान परिक्षेत्र में राज्य स्तरीय मार्किंग कूप डिर्माकेशन कार्यशाला का आयोजन रायपुर किया गया। कार्यशाला में रवान परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 88 टी.पी. 79 (46 वर्षीय विरलन) जिसका कुल रकबा 153 हेक्टेयर है, जिसमें सर्वे डिर्माकेशन करने के पश्चात 07 नग सेम्प्ल प्लाट डाला गया है। जिसमें से 48 हेक्टेयर ए टाईप, 96 हेक्टेयर बी टाईप एवं 09 हेक्टेयर एरिया सी टाईप है। सेम्पल प्लाट के डाटा के आधार पर कुल 38 हजार 901 वृक्षों का मार्किंग कार्य किया गया है। जिसमें सागौन के सुखे, मृतप्रायः एवं 120 गर्त से अधिक गोलाई वाले वृक्षों की मार्किंग की गई। प्रबंध संचालक बी. आनंद बाबू ने कार्यशाला में लागिंग के आवश्यक निर्देश और टिम्बर व्यापारी रायपुर एवं बिलासपुर के मांग अनुरूप अधिक से अधिक लंबाई वाले लट्ठे निकालने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक परियोजना मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी मंडल प्रबंधक, उपमंडल प्रबंधक, समस्त परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी, सहायक परियोजना क्षेत्रपाल एवं कूप प्रभारी को एक-एक वृक्ष का लागिंग कार्य करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में प्रबंध संचालक आनंद बाबू ने समस्त परियोजना मंडल के कुल 09 वृक्षों का लागिंग का निरीक्षण भी किया एवं लट्ट्ठों को ढुलाई के स्थल तक लाने के लिए लट्ठा एवं जलाऊ चट्टा का थप्पी लगाने के निर्देश दिए। इस कार्यशाला में कार्यकारी संचालक एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक रायपुर श्रीमति एम. मर्सीबेला, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, बिलासपुर मनोज पाण्डे, सभी परियोजना के मंडल प्रबंधक श्रीमति प्रेमलता यादव, सुनील कुमार बच्चन, आनंद कुदरया, आर.आर. पैकरा, मंडल प्रबंधक, पिताम्बर साहू, गजेन्द्र पाण्डे, देवेन्द्र साहू, सुदीप वर्मा, दिवाकर पाठक सहित लगभग 150 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। सत्यप्रकाश/किसुन/26 दिसंबर 2024