जबलपुर, (ईएमएस)। सामाजिक सरोकारों को निभाने और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पनागर विधानसभा क्षेत्र में जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान पनागर विधानसभा के विधायक श्री सुशील तिवारी इन्दू ने ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड पंचायत भवन अमखेरा में आयोजित शिविर में कहा कि सरकार और जनता के बीच सहयोग से ही समाज और प्रदेश की निरंतर प्रगति संभव है। वहीं, पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड के शिविर में पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर ने आयोजित शिविरों की सराहना की। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, पं. जवाहरलाल नेहरू, महर्षि अरविंद और लाल बहादुर शास्त्री वार्डों में आयोजित इस शिविर में 1100 से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया। इन योजनाओं में पात्रता पर्ची वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड वितरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना, जिला व्यापार योजना, राशन पर्ची, पेंशन स्वीकृति पत्र और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत चेक वितरित किए गए। इसके अलावा, शिविरों में देवजी नेत्रालय के सहयोग से नेत्र परीक्षण और सामान्य रोगों की जांच के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड शिविर में एम.आई.सी. सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल, और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड शिविर में पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर, एम.आई.सी. सदस्य विवेक राम सोनकर, वार्ड पार्षद श्रीमती रंजना रंजू ठाकुर, और अन्य अधिकारी मौजूद थे। महर्षि अरविंद वार्ड शिविर में पार्षद श्रीमती अंजू अनीता जाट, पूर्व विधायक कैलाश जाटव, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि लाल बहादुर शास्त्री वार्ड शिविर में पार्षद श्रीमती शमा मोहम्मद मतीन, संभागीय अधिकारी महेन्द्र पाल सिंह उइके सहित अन्य अधिकारी और नागरिक मौजूद थे। सुनील साहू / शहबाज / 26 दिसम्बर 2024/ 09.00