जबलपुर, (ईएमएस)। गुरु गोविंद सिंह के दो सबसे छोटे बेटे साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह जी की बहादुरी और शहादत को याद करते हुए पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया गया । 9 वर्ष के जोरावर सिंह और 7 टीवी वर्ष के फतेह सिंह ने मुगल काल में नवाब वजीर खान की कचहरी में अनेक दबाव लालच और जुल्मों के बाद भी अपने धर्म को त्यागने और इस्लाम कबूल करने से इनकार कर दिया ।छोटे बच्चे अपनी दादी माता गुजरी जी की शिक्षा को अमल करते हुए हिम्मत के साथ कचहरी में सिर ऊंचा करके खड़े रहे और सनातन संस्कृति और सत्य धर्म की रक्षा करते हुए जिंदा दीवार में चुनवा दिए गए ।ऐसे वीर और उनकी शहादत को याद करते हुए जबलपुर में भी सुबह 7:00 बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारा माईया इकबाल भवन से प्रारंभ होकर नेपियर टाउन रसल चौक नौदरा ब्रिज, गुरु नानक स्कूल मालवीय चौक होते हुए गुरुद्वारा मढ़ाताल में संपन्न हुई जहां चाय नाश्ते का लंगर हुआ । आयोजक गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अमरजीत सिंह चावला तेजिंदर सिंह निझावन हरदीप सिंह बड़वाल तेज प्रताप सिंह भल्ला सरबजीत सिंह बमराह बलबीर सिंह आहूजा शामिल रहे। सुनील साहू / शहबाज / 26 दिसम्बर 2024/ 09.00