क्षेत्रीय
26-Dec-2024


डायल 112 जवानों ने परिवार को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर तीर्थ स्थान पर छोड़ा बड़वानी(ईएमएस)। बड़वानी के थाना कोतवाली क्षेत्र में आमलिया पानी के पास हाइवे रोड पर पुणे से बावनगजा जैन तीर्थ दर्शन करने जा रहे परिवार की कार का ईधन खत्म हो गया है, साथ में महिलाएँ तथा बच्चे हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 26-12-2024 को रात्रि 03:40 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक दामन सिंह एवं पायलेट अनिल सिसोदिया ने मौके पर पहुँचकर बताया कि गौरव जैन परिवार के साथ पुणे से बावनगजा जैन तीर्थ दर्शन करने जा रहे थे । देर रात कार का ईधन हाइवे पर खत्म हो गया था, आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर गौरव जैन ने डायल-112 को कॉल कर मदद माँगी थी। पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर कॉलर के चाहे अनुसार कार को सुरक्षित स्थान पर खड़ी करवाया और परिवार को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर बावनगजा जैन तीर्थ स्थल छोड़ा। गौरव जैन एवं उनके परिवार द्वारा देर रात सहायता करने के लिए डायल-112 पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त किया। जुनैद / हरि / 26 दिसम्बर, 2024