भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के थाना ईटखेड़ी क्षेत्र में कनेरा गाँव से एक 08 वर्षीय बालक घर से कही चला गया है, आस पास तलाश करने पर भी नही मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 26-12-2024 को रात्रि 01:45 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक अरविंद जाट, प्रधान आरक्षक वाशे खान एवं पायलेट हरी सिंह ने मौके पर पहुँचकर परिजन से बालक के बारे में जानकारी ली गयी। डायल-112 स्टाफ ने आसपास लोगों से पूछताछ एवं तलाश करने पर बालक मंदिर के पास सोता हुआ मिला। डायल 112 स्टाफ ने पहचान व सत्यापन उपरांत बालक को परिजन के सुपुर्द किया। डायल-112 पुलिस जवानों द्वारा बालक एवं उनके परिजन को समझाईश दी गयी। जुनैद / हरि / 26 दिसम्बर, 2024