व्यापार
26-Dec-2024
...


:: निष्काम सेवा को समर्पित चार दशक :: इन्दौर (ईएमएस)। आज के व्यावसायिक दौर में समाज में लोगों को जोड़े रखने और जागरूकता के साथ रूढ़िवादी बुराइयों को दूर करने का संकल्प कठिन काम है। राजपूत समाज में जागरूकता की अनोखी पहल लगातार निष्काम भाव से करने वाली शख्सियत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष दुले सिंह राठौर समाज सेवा को समर्पित हैं। उनकी चार दशक की सेवाओं में समर्पण को देखते हुए राजपूत युवा चेतना मंडल के द्वारा राजपूत रत्न सर्वोच्च सेवा सम्मान प्रदान किया गया। सम्मानित होने के बाद बधाई देने वालों का ताता भी लगातार जारी है। राजपूत समाज के कमलेश्वर सिंह सिसोदिया ने बताया कि निपानिया निवासी दुले सिंह राठौड़ का नाम चिर परिचित है न सिर्फ इन्दौर जिले में बल्कि धार, बड़वानी, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, नीमच के साथ राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी सक्रियता के साथ राजपूत समाज को समर्पित है। राजपूत युवा चेतना मंडल ने ठाकुर दूले सिंह राठौर को राजपूत रत्न सम्मान से सम्मानित किया। किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष विजय सिंह परिहार, उद्योगपति एवं समाजसेवी सुरेश सिंह भदोरिया, जयपाल सिंह चावड़ा, सुनील सिंह उमठ, अंतर सिंह सिसोदिया, मोहन सेंगर, नारायण सिंह देवड़ा, मनोहर सिंह चौहान, श्रीमती रेणु परिहार, सुनील सिंह सिकरवार, अजय सिंह नरूका, राजू भदोरिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। राजपूत रत्न से सम्मानित होने पर दुले सिंह को दिलीप सिंह लसूडिया, मलखान सिंह सांगवी, राजेंद्र सिंह बुडानिया, केबीडी ग्रुप के कैलाश पटेल, बने सिंह आदि ने बधाई दी। :: समाज को समर्पित किया सम्मान :: राजपूत रत्न सम्मान से सम्मानित होने पर ठाकुर दुले सिंह राठौर ने यह सम्मान समाज को समर्पित करते हुए कहां की जीवन में समाज सेवा से बड़ा सुख कोई दूसरा नहीं है। ईश्वर ने मुझे आप सब के बीच में रहने का जो अवसर प्रदान किया और आप सब से जो प्रेम मिला है उसके लिए कोटि-कोटि वंदन, नमन। समाज जनों का प्रेम और स्नेह इस प्रकार बना रहे इसका पूरा प्रयास जीवन भर करूंगा। उमेश/पीएम/26 दिसम्बर 2024