इन्दौर (ईएमएस)। कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप फॉर एड्रेसिंग चाइल्ड लेबर एंड बॉन्डेड लेबर कार्यक्रम का आयोजन इन्दौर एवं उज्जैन संभाग के विभागीय अधिकारी एवं संबंधित स्टैक होल्डर्स के लिए जालसभा गृह साउथ तुकोगंज इन्दौर में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उप श्रमायुक्त आशीष पालीवाल थे। सहायक श्रमायुक्त उज्जैन बी.पी. सिंह और सहायक श्रमायुक्त श्रीमती राखी जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट द्वारा किया गया। कार्यशाला में को-ऑडिनेटर यूनिसेफ अमरजीत सिंह द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 एवं बंधक श्रम अधिनियम 1976 के प्रावधानों व नवीनतम संशोधनों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में इन्दौर व उज्जैन संभाग के श्रम विभागीय कार्यपालिक, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारी उपस्थित रहे। वर्कशॉप का संचालन श्रम निरीक्षक सुश्री सूचिता सिंह एवं अविनाश रंगारे द्वारा किया गया। वर्कशॉप के अंत में सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उमेश/पीएम/26 दिसम्बर 2024