अलीगढ़ (ईएमएस)। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारी में परिवहन निगम जुआ हुआ है। रोडवेज बस केसरिया रंग में रंगी जा रही है। अलीगढ़ से 430 बस प्रयागराज महाकुम्भ में लगाई जाएगीं। बस की रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण तरीके से हो गया है, तथा बसों में हनुमान चालीसा और भगवान श्री राम के गाने बजेगें। बस के ड्राइवर कंडक्टर यूनिफॉर्म में होगें और फायर के भी पर्याप्त इंतजाम रहेगें। सहायक क्षेत्र प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह बुद्ध विहार डिपो पर तैनात हैं और प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो होने जा रहा है। जिसमें अलीगढ़ की 430 बस परिवहन निगम मुख्यालय से आवंटित हुई है,। उनका कहना है कि महाकुंभ को देखते हुए सभी डिपो में पूर्ण तरीके से डेंट-पेंट के साथ पूरी सीट वगैरा दुरुस्त कर दी गई है। शीशे और रिफ्लेक्टर टेप लगाकर पूर्ण तरीके से केसरिया रंग में रंग कर तैयार की गई है। सारी बसों में अग्नि यंत्र भी लगाए गए हैं और बस के अंदर मेडिकल किट भी रहेगी, जिससे की छोटी-मोटी घटना को रोका जा सके। जिस तरीके के निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसी तरीके से बसों को तैयार किया जा रहा है। उनका कहना है कि बसों में धार्मिक गाने बजेंगे जिसके लिये परिवहन निगम के सभी कर्मचारी पूर्ण तरीके से तैयार है और बस के ड्राइवर और कंडक्टर यूनिफार्म में रहेंगे। ईएमएस / 26/12/2024