अलीगढ़ (ईएमएस)। एसएसपी संजीव सुमन ने संरक्षित पशुओं के अवशेष मिलने को लेकर हुए हंगामे के मामले में लापरवाही पर गभाना थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। जबकि छह थानेदारों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। एसएसपी ने पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक विनय कुमार को थाना गभाना का थानाध्यक्ष बनाया है। अरुण पंवार अब बरला थाने के प्रभारी निरीक्षक होंगे। बरला के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पिसावा के थानाध्यक्ष होंगे। उपनिरीक्षक अंकित कुमार को लोधा थानाध्यक्ष बनाया है। बन्नादेवी के चौकी प्रभारी सारसौल योगेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष दादों बनाया है। थाना क्वार्सी में महिला उपनिरीक्षक रेखा गोस्वामी को महिला थाने की थानाध्यक्ष बनाया है। ईएमएस / 26/12/2024