क्षेत्रीय
26-Dec-2024
...


(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य, स्वास्थ्य सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में डिलेवरी पाइंट, संजीवनी क्लीनिक, ब्लॉक बाइस एम्बुलेंस, पीडब्लू रजिस्ट्रेशन, सीएम हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्थ, पीएमजनमन, आयुष्मान कार्ड, निर्माणधीन कार्य सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गई । बैठक में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा हेल्थ इंडिकेटर डिलेवरी पाइंट सहित जिला एवं ब्लॉक संबंधित जानकारी ली गई। पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किये गये आंकड़ों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान ही आशा कार्यकर्ताओ एवं एएनएम को फोन लगाकर उनकी उपस्थिति पूछी गई। आगामी माह में होने वाली डिलेवरी एवं प्रदान किये जाने वाली पोषण आहार संबंधी जानकरी प्राप्त की गई। बैठक में एएनसी रजिस्टर में फर्स्ट ट्राइमेस्टर के आंकड़े कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी एवं तीसरे तथा चौथे एएनसी चैकअप लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर उसमें प्रगति लाने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त बीएमओ को सख्त निर्देश दिये। अगर बीपीएम द्वारा अपने कार्य में लापरवाही की जा रही है तो उनका वेतन रोका जाये। बीएमओ फील्ड पर जाकर स्वास्थ्य केन्द्रों का सतत निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण उपरांत मौके पर किये गये कार्यो की रिपोर्ट नियमित दी जाये। उन्होनें कहा कि जिला चिकित्सालय के आईसीयू में चादर एवं कम्बल को समय सीमा में बदला जाये। एनआरसी समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि एनआरसी सेंटर में भर्ती होने वाले मॉं और बच्चों दोनों की नियमित देखभाल हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। बैठक में आयुष्मान कार्ड के कार्य में प्रगति लाने पर जोर दिया गया। उन्होनें आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का नियत लक्ष्य हासिल करने के लिए निर्देश दिये। वही पीएमजनमन अंतर्गत आंगनबाडी के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गयी। सीडीपीओ के द्वारा फील्ड पर कम जाने से नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्देशित किया गया कि आगामी माह का एक विजिट चार्ट बनाकर तैयार रखा जाये। जिसके अनुसार नियमित सीडीपीओ द्वारा निरीक्षण किये जाये। उन्होनें निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी के निरीक्षण के दौरान इन बातों का ध्यान रखा जाये कि आगनबाडी़ समय पर खुल रही है या नहीं, बच्चों की संख्या तथा आंगनबाडी में किसी प्रकार कोई समस्या आवश्यक सामग्री की आवश्यकता हो तो उसका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक में अंत में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने कहा कि खाद्य, स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास अपने विभाग अपने से संबंधित लगी सीएम हेल्पलाइन का निराकरण करें।