क्षेत्रीय
26-Dec-2024


(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सीईओ द्वारा सर्वप्रथम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अन्तर्गत नल-जल योजना की समीक्षा की। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधिकारी टी.एल. मेहरा द्वारा नल-जल योजनाओं की सही जानकारी नहीं देने पर सीईओ द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। सीईओ द्वारा आरोन की 5, बमोरी की 3, चांचौड़ा की 10, गुना की 6 एवं राघौगढ़ की 10 नल-जल योजनाओं के लंबित कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराते हुए नल-जल योजनाएं संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किये जाने की कार्यवाही के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। सीईओ द्वारा पंचायत राज के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन की 9 एवं आदी आदर्श ग्राम योजना की 20 अपूर्ण आंगनबाडिय़ों के कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। सीईओ द्वारा जनपद पंचायत चांचौड़ा के पंचायत इंस्पेक्टर द्वारा जलकर वसूली की गलत जानकारी प्रस्तुत करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जलकर, स्वच्छता कर एवं सम्पत्तिकरों के बड़े बकायादारों को नोटिस जारी करने के निर्देश सभी सीईओ जनपद पंचायत को दिये गये। सीईओ द्वारा आदि आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत ग्राम कालापीपल में वर्ष 2023-24 में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन का कार्य पिल्ंथ स्तर पर होने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में आंगनबाड़ी का कार्य पूर्ण न होने के चलते संबंधित सचिव को निलंबित करने तथा संबंधित सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा करते हुए आवास प्लस के 8232 आवासों को पूर्ण कराने, समग्र पंजीयन हेतु प्रतिदिवस का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य पूर्ण कराने तथा शासन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सचिव/ग्राम रोजगार सहायकों को विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन आवासों में तृतीय की राशि जारी किये हुए 30 दिवस से अधिक का समय हो गया है, उन्हें 15 दिवस में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जावे। साथ ही जिन आवासों में प्रथम किश्त जारी किये हुए 300 दिवस से अधिक का समय व्यतीत हो गया है और हितग्राहियों को द्वितीय किश्त की राशि जारी नहीं की गई है, ऐसे प्रकरणों में संबंधित दोषी अधिकारी/कर्मचारियों की माह दिसम्बर 2024 की वेतन जारी न की जावे। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत समग्र पंजीयन में अत्यन्त न्यून प्रगति के चलते जनपद पंचायत चांचौड़ा के ब्लॉक कॉर्डीनेटर की माह दिसम्बर की वेतन रोकने के निर्देश भी सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये। बैठक में अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।