राज्य
26-Dec-2024
...


इन्दौर (ईएमएस) पति के साथ स्कूटर से मंदिर के दर्शन करने जा रही महिला का गला चाइनीज मांझे से कट गया। घटना का पता चलते ही पति उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा जहां उसे दस टांके अंदर तथा बारह टांके बाहर आएं हैं। घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे पति की रिपोर्ट पुलिस ने नहीं लिखी जिसके चलते उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला के पति बर्तन व्यवसायी विकास वर्मा के अनुसार वे पत्नी रीना वर्मा उम्र पैंतीस साल के साथ अपने दुपहिया वाहन से रणजीत हनुमान मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे तभी रोड पर अचानक उनकी पत्नी के गले में चाइनीज मांझा अटका और वह चिल्लाई। उन्होंने गाड़ी रोकी तो देखा कि पत्नी का गला कट गया था और उससे खून बह रहा था। वे उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उनकी पत्नी का इलाज करते उसके गले में 22 टांके लगाएं। विकास के अनुसार पत्नी के गले में टांके लगवाने के बाद वे अस्पताल से सीधे छत्रीपुरा थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखवाना चाही, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके चलते उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। विकास का कहना है कि शिकायत इसलिए की, ताकि चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त कार्रवाई करे, जिससे कि किसी और के साथ ऐसी घटना न हो। आनन्द पुरोहित/ 26 दिसम्बर 2024