पीड़ित दुकानदार ने करीब पांच लाख नगद और 5 से 6 लाख की ज्वेलरी चोरी का लगाया आरोप, पीड़ित ने पुलिस से शिकायती पत्र देकर उठाई कार्यवाही की मांग, ललितपुर (ईएमएस)। पुलिस की बेहतर पुलिसिंग की पोल उस समय खुली, जब कस्बा बानपुर में थाने से चंद कदमों की दूरी पर अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में दीबार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों के जेबरात और नगदी ले उड़े। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। थाना वानपुर क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कस्बे में थाने से कुछ कदमों की दूरी पर कस्बे में ही रहने बाले पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार अपनी एक ज्वेलरी की दुकान संचालित करते हैं। इस दुकान की सुरक्षा के लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। लेकिन इस इलाके में अज्ञात बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें ना तो सीसीटीवी कैमरा से कोई फर्क पड़ता है और ना ही पुलिस की चौकसी से, बल्कि वह पुलिस की आंखों में भी धूल झोंक कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व कस्बे में रहने बाले सुनील कुमार जैन की गल्ले की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था और बड़ी मात्रा में दुकान में रखा हुआ अनाज लेकर रफू चक्कर हो गए थे। बानपुर पुलिस अब तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई थी, कि उनके ही भाई पवन कुमार जैन की ज्वेलरी की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने पीछे की दीवार को तोड़कर दुकान में घुसकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने इस दौरान दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया और दुकान में रखे हुए करीब 5 से 6 किलोग्राम चांदी के जेबरातों के साथ-साथ करीब 60 से 70 ग्राम सोने के निर्माता जेवर भी ले उड़े। इसके साथ ही अज्ञात चोर दुकान में रखी हुई बड़ी मात्रा में नगदी भी ले उड़े। फिर दुकानदार का आरोप है कि पिछले दो वर्षों में उसकी दुकान की कई बार चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस वक्त चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है, जिससे पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। इस मामले को लेकर नगर उद्योग व्यापार मंडल बानपुर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश देखा जा रहा है और दोनों ने ही पुलिस को शिकायती पत्र देकर चोरी के खुलासा करने की मांग उठाई है। इस दौरान व्यापार मंडल ने पुलिस को वगाहे किया कि यदि पुलिस चोरी के खुलासा करने में नाकामयाब रहती है तो वह वृहद धरना प्रदर्शन आंदोलन भी करेंगे। ईएमएस/ जयेश बादल / 26 दिसम्बर 2024