कहा- बालकों ने पिता की गौरवशाली परंपरा निभाई भोपाल (ईएमएस) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत भवन पहुंचकर गुरु गोविंद सिंह के वीर बालकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा किगुरु गोविंद सिंह के बालकों ने अपने पिता और गौरवशाली परंपरा का पालन करते हुए बलिदान दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2022 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की। कार्यक्रम में उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी उपस्थित थे।संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के वीर बालकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा किइन वीर बालकों ने देश, धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।मंत्री ने कहा कि देश में ऐसे बालकों की जरूरत है, जो वीर बालकों की तरह पराक्रम दिखा सकें। उनकी कहानियां सुनाने से बच्चों में वीरता और साहस की भावना जागृत होगी।उन्होंने यह गीत भी गाया कि हमें निज देश प्यारा है। हमें निज धर्म प्यारा है। पिता दशमेश प्यारा है। हमें गुरु ग्रंथ प्यारा है।