क्षेत्रीय
26-Dec-2024
...


वाराणसी (ईएमएस)। मनुस्मृति दहन दिवस( 25 दिसंबर) के अवसर पर बीएचयू में रात मनुस्मृति की प्रतियाँ जलाए जाने की कोशिश का प्रकरण सामने आया है। आरोप है की कला संकाय चौराहे पर भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्यों ने मनुस्मृति की प्रतियाँ जलाने की कोशिश की।इस दौरान प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों से धक्कामुक्की और हाथापाई भी हुई। प्रोक्टोरियल बोर्ड लंका थाने पर 8 विद्यार्थियों के खिलाफ तहरीर दी है। कल रात कला संकाय चौराहे पर भगत सिंह छात्र मोर्चा के लगभग एक दर्जन सदस्यों द्वारा मनुस्मृति की प्रतियाँ जलाने की सूचना पर प्रोक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचे। प्रतियाँ जलाने वालों को रोकने की कोशिश की गई तो छात्रों ने धक्का मुक्की और हांथापाई की। इस दौरान महिला गार्डो से छात्राएं भीड़ गई। प्रोक्टोरियल बोर्ड नें सभी को वाहनों में भरकर कार्यालय पहुंचाया। वहीं छात्र मोर्चा की संयुक्त सचिव इपशिता ने बताया कि कला संकाय चौराहे पर छात्र-छात्राएं मनुस्मृति पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पहुंचे प्रोक्टोरियल बोर्ड ने उन्हें हटाने की कोशिश की। छात्राओं से बदशळूकी के मामले को दबाने के लिए मनुस्मृति जलाने की कोशिश का आरोप लगाया गया। डॉ नरसिंह राम , 26 दिसम्बर, 2024