इन्दौर (ईएमएस) अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा की कोर्ट से इन्दौर नगर निगम में हुए करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले के एक आरोपी सहायक ऑडिटर जगत सिंह ओहरिया निवासी सूर्यदेव नगर को जमानत मिल गई है। ज्ञात हो कि इन्दौर नगर निगम के इस चर्चित करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले जिसमें काम करे बगैर ही बिल लगा भुगतान प्राप्त करने का मामला उजागर हुआ था में इसके पूर्व भी कई अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल चुकी है। मामले में अब सहायक ऑडिटर ओहरिया को भी कोर्ट ने उनके जमानत आवेदन को स्वीकार करते जमानत दे दी। ज्ञात हो कि सहायक ऑडिटर जगत सिंह ओहरिया को निगम के जल एवं ड्रेनेज यंत्रालय में हुए फर्जी बिल घोटाले में आरोपी बनाने के बाद एमजी रोड थाना पुलिस ने 7 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया था। आनन्द पुरोहित/ 26 दिसम्बर 2024