-मेस संचालक से बिलो के भुगतान के लिये मांगी थी रिश्वत, ढाबे के पास पकड़ाया भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल लोकायुक्त की टीम ने शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, मुगालिया छाप, नीलबड़ के प्राचार्य विजय सिंह महोबिया को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। विजय सिंह द्वारा स्कूल की मेस का संचालन करने वाली फूड्स फर्म के संचालक से पिछले दो महीने के पेंडिंग बिलों का भुगतान कराने के ऐवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। कनका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक फरियादी गौरव शर्मा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त अधिकारियो से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के ए-104, एवरग्रीन सिटी, मीरा रोड के निवासी गौरव शर्मा ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह कनका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आवासीय के प्रिसिंपल विजय सिंह महोबिया द्वारा पैडिंग बिलों के भुगतान के ऐवज में प्रति बिल पर 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है, और रकम न देने पर बिलो का भुगतान करने में असहयोग करते हुए परेशान किया जा रहा है। शुरुआती जॉच में शिकायत सही पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट, 1988 के तहत मामला दर्ज कर उसे रंगे हाथ दबोचने का प्लान तैयार किया गया। बताया गया है बातचीत करने पर विजय सिंह ने रिश्वत की रकम लेकर नीलबढ़ रोड पर स्थित एक ढाबे के पास बुलाया था। यहॉ विजय सिंह कार से पहुंचे। और जैसै ही रिश्वत की 50 हजार की रकम अपने कब्जे में ली तभी वहॉ पहले से घात लगाकर बैठी टीम ने उन्हें दबोच लिया। ट्रैप की कार्यवाही संजय शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई, टीम में मुकेश पटेल, बृजबिहारी पाण्डेय, अवध वाथवी,राजीव तिवारी शामिल रहे। जुनेद / 26 दिसंबर