राष्ट्रीय
26-Dec-2024


पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे और इसके इंजीनियरों की जमकर प्रशंसा की नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाकर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित देश के पहले केबल आधारित रेल पुल (अंजी खड्ड पुल) पर इलेक्ट्रिक इंजन का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण के साथ अगले साल जनवरी 2024 में कश्मीर में रेल सेवाएं शुरू होने का सपना साकार होता दिख रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, पहला इलेक्ट्रिक इंजन सुरंग नंबर 1 और अंजी खड्ड केबल पुल से गुजरा। उन्होंने इस ऐतिहासिक पल का वीडियो भी साझा किया। जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि अंजी खड्ड पुल भारत का पहला ऐसा रेलवे पुल है, इस केबल के सहारे बनाया गया है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का हिस्सा है। पुल की विशेषताएं: पुल का उद्देश्य कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ना है। यह पुल रेलवे लिंक को मजबूत करने के साथ-साथ कश्मीर की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना अंजी खड्ड पुल का निर्माण कार्य पिछले माह पूरा हुआ था। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे और इसके इंजीनियरों की जमकर प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि यह पुल भारत की इंजीनियरिंग और नवाचार का अद्भुत उदाहरण है। यह परियोजना घाटी को देश के बाकी हिस्सों से रेल संपर्क प्रदान करने का एक ऐतिहासिक प्रयास है। इस रेलवे लिंक के माध्यम से कश्मीर की जनता को न केवल यात्रा में सहूलियत मिलेगी बल्कि व्यापार और विकास के नए अवसर भी खुलने वाले है। जनवरी 2024 से रेल सेवाएं शुरू होने की उम्मीद रेल मंत्री ने बताया कि इलेक्ट्रिक इंजन के सफल परीक्षण ने साबित किया है कि पुल रेल यातायात के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इसके बाद रेल मंत्री ने संकेत दिया है कि जनवरी 2024 से कश्मीर में रेल सेवाएं शुरू हो सकती हैं। आशीष दुबे / 26 दिसंबर 2024