फिरोजाबाद (ईएमएस) फिरोजाबाद जनपद के होमगार्ड्स कर्मचारी स्व. सर्वेश कुमार की दुर्घटना में निधन के बाद उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती रिंकी को बड़ी राहत मिली है। स्व. सर्वेश कुमार की मृत्यु 17 जुलाई 2024 को एक वाहन दुर्घटना में हो गई थी। होमगार्ड्स विभाग द्वारा पहले ही स्व. सर्वेश कुमार की पत्नी को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई थी। इसके अतिरिक्त, स्व. सर्वेश कुमार का सैलरी खाता एक्सिस बैंक में होने के कारण बैंक द्वारा उनके परिवार को दुर्घटना बीमा राशि के रूप में 30 लाख रुपये और बच्चों की शिक्षा हेतु 8 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। कुल मिलाकर, उनकी पत्नी को 38 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। यह राशि जिलाधिकारी रमेश रंजन और जिला कमांडेंट होमगार्ड्स फिरोजाबाद वी.के. झा की उपस्थिति में श्रीमती रिंकी को दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, एक्सिस बैंक के प्रबंधक प्रवीण रंजन, सीनियर मैनेजर सुनील यादव, और अन्य बैंक अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, वी.के. झा ने इस मदद की जानकारी दी और कहा कि यह राशि स्व. सर्वेश कुमार के परिवार को कुछ राहत प्रदान करेगी। ईएमएस