शारजाह (ईएमएस)। हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज रहे टिम साउदी अगले साल की शुरुआत में होने वाले डीपी वर्ल्ड आईएलटी-20 के तीसरे सत्र में शारजाह वारियर्स टीम की कप्तानी करेंगे। शारजाह वारियर्स के अनुसार उसे लीग में साउदी के लंबे अनुभव और खेल ज्ञान का लाभ मिलेगा। आईएलटी-20 तीसरे सत्र की शुरुआत 11 जनवरी को होगी। इसमें शारजाह वारियर्स का पहला मैच 12 जनवरी को गुजरात जायंट्स से होगा। वहीं साउदी ने कहा, ‘शारजाह वारियर्स के पास एक शानदार टीम है, जिसमें कई बेहतरीन बल्लेबाज और योग्य और कुशल गेंदबाज हैं। इतने प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की कप्तानी करना और उनके साथ रहना वाकई शानदार होगा। टीम प्रबंधन के साथ मेरी बातचीत भी अब तक काफी सफल रही है और हमें पूरा भरोसा है कि यह सत्र अच्छा रहेगा। मैं टीम में शामिल होने और उसका नेतृत्व करने के लिए वाकई उत्साहित हूं। दूसरी ओर शारजाह वॉरियर्स के मुख्य कार्यकारी क्षेमल वैनगंकर ने कहा, ‘हम साउदी को शारजाह वॉरियर्स टीम में कप्तान के रूप में शामिल करने पर बहुत उत्साहित हैं। क्रिकेट के खेल के प्रति उनकी कार्य नीति और समर्पण बेमिसाल है और लड़ते रहने की उनकी द्दढ़ता, योद्धा भावना के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।। गिरजा/ईएमएस 26 दिसंबर 2024