क्षेत्रीय
26-Dec-2024


बदलापुर, (ईएमएस)। कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद के सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा चालू कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे न केवल कक्षाओं में बल्कि स्कूल के खेल के मैदानों और अन्य क्षेत्रों में भी लगाए गए हैं। इसलिए, नगर परिषद स्कूल अधिक सुरक्षित होगा क्योंकि सीसीटीवी स्कूल में होने वाली हर घटना पर नजर रखेगा। करीब चार महीने पहले बदलापुर के एक नामचीन स्कूल में दो बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म मामले के बाद स्कूल में छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा सामने आया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया था। जिसके बाद कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद ने अपने 16 स्कूलों में सीसीटीवी प्रणाली स्थापित की है और इसे चालू भी कर दिया गया है। नगर परिषद के बदलापुर पूर्व के गांधी चौक स्थित डिजिटल मराठी स्कूल नंबर 1 में 29, उर्दू स्कूल नंबर 2 में 18, डिजिटल मराठी स्कूल नंबर 3 ज्युवेली में 24, मराठी स्कूल नंबर 4 माणकिवली, में 5, शिरगांव वाजपे स्थित मराठी स्कूल क्रमांक 5 में 7 मराठी स्कूल क्रमांक 6, शिरगांव आपटेवाडी में 7, कात्रप स्थित मराठी स्कूल क्रमांक 7 में 6, मोहपाड़ा स्थित प्राइमरी मराठी स्कूल क्रमांक 9 में 5, मराठी स्कूल क्रमांक 10, हेंड्रेपाड़ा में 4, प्राथमिक उर्दू विद्यालय क्रमांक 12, बदलापुर गांव इस स्कूल में 8, सोनीवली स्थित मराठी स्कूल क्रमांक 13 में 7, वालीवली स्थित मराठी स्कूल क्रमांक 14 में 6, एरंजाड स्थित प्राथमिक मराठी स्कूल क्रमांक 15 में 18, बेलवली स्थित प्राथमिक मराठी स्कूल क्रमांक 16 में 13, वडवली स्थित प्राथमिक मराठी स्कूल क्रमांक 17 में 9 एवं मांजर्ली के प्राथमिक मराठी स्कूल क्रमांक 18 में 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। - सीसीटीवी फुटेज की जांच और रिकॉर्ड रखने की जिम्मेदारी स्कूल के प्रिंसिपल को कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद के 16 स्कूलों में सीसीटीवी प्रणाली लागू की गई है। नगर परिषद के सभी स्कूलों में कुल 168 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। सीसीटीवी कैमरे न केवल कक्षाओं में, बल्कि स्कूल के खेल के मैदानों, बरामदों, कार्यालयों आदि में भी लगाए गए हैं। इन सभी सीसीटीवी का प्रबंधन उस स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा किया जाएगा। नगर परिषद के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और उसका रिकॉर्ड रखने की जिम्मेदारी उस स्कूल के प्रिंसिपल को सौंपी गई है। संतोष झा- २६ दिसंबर/२०२४/ईएमएस