बाराबंकी (ईएमएस)। स्वाट/सर्विलांस व थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा शिवम हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मोबाइल बरामद-दिनांक 23.12.2024 को वादी सुशील कुमार तिवारी पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम लालापुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दिया गया कि मेरा पुत्र शिवम कुमार तिवारी उम्र करीब 18 वर्ष दिनांक-22.12.2024 को घर से बीएससी-प्रथम वर्ष की परीक्षा देने कॉलेज गया था। परीक्षा देने के बाद वह एस0डी0 इण्डस्ट्रीज, चौपुला के पास एक दुकान पर पार्ट टाइम काम करने चला गया था, जहां से वह शाम करीब 07.20 बजे, अपनी मोटर साइकिल से घर के लिए निकला था, किन्तु घर नहीं आया है। उक्त सूचना पर थाना मसौली पर गुमशुदगी पंजीकृत की गई। जांच से ज्ञात हुआ कि शहावपुर नहर पुलिया के पास जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम निवासी पहलीपार मजरे सुरसण्डा थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा शिवम की हत्या कर दी गई एवं पुलिस से बचने के लिए शव एवं मोटर साइकिल को नहर में फेंक दिया गया। दिनांक-24.12.2024 को थाना मसौली पर मु0अ0सं0 534/2024 धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया। स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा नहर में तत्काल शिवम के शव की तलाश हेतु हर सम्भव प्रयास प्रारम्भ करते हुए दिनांक- 25.12.2024 को शिवम उपरोक्त के शव को बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 26.12.2024 को अभियुक्त जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम निवासी पहलीपार मजरे सुरसण्डा थाना मसौली जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से एक अदद मोबाइल फोन व आलाकत्ल एक अदद कुल्हाड़ी बरामद किया गया। पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त जय सिंह गौतम व मृतक शिवम की बहन एक साथ एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं, जिससे दोनों के मध्य घनिष्ठता हो गई और अभियुक्त जय सिंह गौतम उसके घर भी आता जाता था। अभियुक्त व मृतक की बहन के मध्य प्रेम सम्बन्ध की जानकारी मृतक को होने पर उसने इसका विरोध किया एवं अभियुक्त जय सिंह गौतम को अपने घर आने से रोक दिया। इसी कारण अभियुक्त जय सिंह गौतम, मृतक शिवम से रंजिश रखने लगा था। दिनांक- 22.12.2024 को सायं अभियुक्त जय सिंह गौतम द्वारा मृतक शिवम की हत्या करने के उद्देश्य से शहावपुर बाजार से कुल्हाड़ी खरीदी एवं रसौली क्रासिंग के पास स्थित दुकान से शराब व चाउमीन खरीद कर मृतक शिवम को फोन कर अपनी छोटी बहन के बेटी होने की खुशी में पार्टी देने के लिए शहावपुर नहर पुलिया पर बुलाया तथा दोनों ने साथ में बैठकर शराब पिया। अभियुक्त जय सिंह गौतम ने मौका देखकर शिवम के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दिया तथा शव व मोटरसाइकिल को छिपाने के उद्देश्य से नहर में फेंक दिया। दिनांक 20 व 21 दिसम्बर को भी अभियुक्त द्वारा शिवम को शहावपुर नहर पुलिया पर बुलाकर हत्या करने की योजना बनाई थी, किन्तु सफल नहीं हुआ था।शमीम अंसारी बाराबंकी (ईएमएस)। 26 दिसंबर। 2024