-वीडियो हुआ वॉयरल, आरोपियो की स्कार्पियो पर लगा था भाजपा का झंडा भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके में बीती रात हलालपुर बस स्टैंड के सामने उस समय हंगामा मच गया जब काले रंग की स्कार्पियो में सवार बदमाशों ने एक ओला कार को ओवरटेक कर बीच सड़क पर रोका और ड्रायवर के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियो ने उसकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दानिश नगर में रहने वाला सौरभ रायकवार बीती रात खजूरी से खाना खाकर लौट रहा था। हलालपुर बस स्टैंड के सामने एक कार में सवार लोगों ने ओवरटेक कर उसकी कार को रोका और उसे नीचे उताकर जमकर मारपीट करते हुए उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें बदमाश ओला ड्रायवर के साथ जमकर मारपीट करते हुए और कार में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। आरोपियो की कार पर भाजपा का झंडा लगा लगा हुआ था। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जानकारी में पता चला है, कि ओला ड्रायवर ने खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में किसी को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था। संभवत वह लोग ही उसका पीछा करते हुए आये और मारपीट की। पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपियो की पहचान जुटा रही है, जिसके बाद ही साफ होगा की आरोपी किस राजनैतिक पार्टी से जुड़े है और मारपीट का सही कारण क्या है। मारपीट के शिकार सौरभ ने भी पुलिस को घटना का कारण नहीं बताया है, उसका कहना है की काले रंग की कार में सवार युवको ने उसे ओवरटेक कर रोका और मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। जुनेद / 26 दिसंबर