इस्लामाबाद (ईएमएस)। भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को हार्ट अटैक आया है। मसूद अजहर अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा था। तभी मसूद को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद मसूद को इलाज के लिए पाकिस्तान लाया गया है। एक विशेष एंबुलेंस से आतंकी मौलाना मसूद अजहर को पाकिस्तान लाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल मसूद का कराची के आर्मी अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज चल रहा है। मसूद को कराची से रावलपिंडी या इस्लामाबाद के बड़े अस्पताल में ले जाने की भी चर्चा है। जैश-ए-मोहम्मद (जैम) प्रमुख मसूद संयुक्त राष्ट्र में नामित आतंकवादी है और भारत में हुए कई आतंकी हमलों का मास्टर माइंड है। पाकिस्तानी सरकार और आर्मी पर पर्दे के पीछे से मसूद को शह देने का आरोप लगता रहा है। भारत ने मसूद को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाह मिलने के मुद्दे को कई बार अलग-अलग अतंरराष्ट्रीय मंचों पर भी उठाया है। अजहर कुछ दिन पहले ही चर्चा में आया था, जब मसूद को पाकिस्तान के बहावलपुर में सभा में भाषण देते हुए देखा गया था। सभा में मसूद अजहर ने भारत के लिए जमकर जहर उगला था। साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के षडयंत्रकर्ता मूसद अजहर को उसी वर्ष संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। इसके बाद वर्ष 2022 में पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के हवाले से कहा गया था कि अजहर अफगानिस्तान भाग गया है। हालांकि बार-बार इस तरह की तस्वीरें और रिपोर्ट सामने आई हैं, जो बताती हैं कि मसूद पाकिस्तान में अपनी गतिविधियां चला रहा है। मसूद पर 2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले की साजिश रचने का भी आरोप है। मसूद अजहर वहीं आतंकी है, जिसे भारत ने 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 (आईसी814) के हाईजैक हो जाने के बाद बंधकों की रिहाई के बदले छोड़ा था। कई फिल्में और वेब सीरीज मसूद और इस हाईजैकिंग पर बनी हैं। आशीष दुबे / 26 दिसंबर 2024