-डॉक्टरों ने बचने की 50 फीसदी ही संभावना जताई, बेस्ट कैंसर को दे चुकी है मात मॉस्को,(ईएमएस)। सीरिया की सत्ता से बेदखल राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साथ रूस भाग गए हैं। उनकी पत्नी अस्मा असद कथित तौर पर वह ल्यूकेमिया बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके बाद उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों ने उनके बचने की 50 फीसदी ही संभावना बताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए उन्हें अलग रखा गया है और वे दूसरों से बातचीत भी नहीं कर सकती हैं। मई में सीरिया ने उनके तीव्र माइलॉयड ल्यूकेमिया का पता लगने की घोषणा की थी। 2019 में वह स्तन कैंसर से लड़ चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में उनके पति के सीरिया छोड़ने से पहले वह मास्को गई थीं। अस्मा यहां चिकित्सा देखभाल के लिए पहुंची थीं। उनकी बीमारी से जुड़ी जानकारी ऐसे समय में आई है जब रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह मॉस्को में अपने जीवन से असंतुष्ट हैं और तलाक लेना चाहती हैं। रिपोर्ट आई थी कि उन्होंने तलाक की अर्जी दी है। तलाक लेने के बाद वह ब्रिटेन जाएंगी, क्योंकि वह एक ब्रिटिश नागरिक हैं। ब्रिटेन के विदेश सचिव ने कहा था कि अस्मा असद के खिलाफ प्रतिबंधों के कारण वह ब्रिटेन नहीं आ सकती हैं। उन्होंने संसद में कहा था कि अस्मा असद बैन लगा है और उन्हें ब्रिटेन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। तलाक की खबरों को खारिज कर दिया गया है। बता दें दिसंबर की शुरुआत में सीरिया के विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में विद्रोही बलों ने सीरिया की सत्ता पर कब्जा कर लिया है। सत्ता से हटाए जाने के बाद बशर अल-असद और उनकी पत्नी को रूस में शरण मिली थी। अस्मा के पास दोहरी ब्रिटिश-सीरियाई नागरिकता है। उन्होंने अपना शुरुआती जीवन अपने सीरियाई माता-पिता के साथ लंदन में बिताया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2000 में जब वह 25 साल की थीं, वह सीरिया चली गईं। उसी साल उन्होंने बशर अल-असद से शादी कर ली थी। जब असद लंदन में पढ़ रहे थे तब उनकी मुलाकात अस्मा से हुई थी। सिराज/ईएमएस 26दिसंबर24