मोबाइल में थे 24 अशलील वीडियो, कई किए डिलीट भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना इलाके में स्थित मेडी स्कैन सेंटर के के चेंजिंग रूम में जांच करवाने के लिये आने वाली महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जाने के मामले में पुलिस जॉच के दौरान कई खुलासे हुए है। सेंटर का गिरफ्तार वार्ड ब्यॉय विशाल ठाकुर अश्लील वीडियो देखने का शौकीन था, और खुद के देखने के लिए चेंजिंग रूम में मोबाइल छिपाकर महिलाओं के अशलील वीडियो बनाता था। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने चेंजिंग रूम की फॉल सीलिंग में मोबाइल छिपाकर कई गंदे वीडियो बनाए है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसके मोबाइल में लगभग 24 अश्लील वीडियो थे, जिनमें उसे उसने कई वीडियो डिलीट कर दिये थे। आरोपी की पहचान अयोध्या निवासी के रूप में हुई थी, जो तीन साल पहले भोपाल आकर यहां पुरानी विधानसभा के सामने रहने वाली अपनी बड़ी बहन के पास रहते हुए तीन महीने से सेंटर में वार्ड ब्यॉय का काम कर रहा था। सेंटर में उसे बिना पुलिस वेरिफिकेशन के काम पर रखा गया था। बीते कई दिनो से जारी आरोपी विशाल की करतूत 19 दिसंबर को तब उजागर हुई सेटंर में जॉच कराने आई एक महिला चेंजिंग रूम में गई जहॉ उसे रुम के फॉल सीलिंग में छिपा मोबाइल नजर आया। जानकारी लगने पर जब महिला के पति ने चैक किया तो वहॉ एक मोबाइल मिला। पति ने सेंटर के स्टॉफ से शिकायत की तब लैब के संचालक और अन्य कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार के साथ अभद्रता करते हुए झूमाझटकी कर मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। फरियादी पति मोबाइल फोन लेकर सेंटर से भागकर पास में ही स्थित अरेरा हिल्स पुलिस थाने जा पहुंचा। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, कोर्ट से आरोपी को 25 दिसंबर को जमानत मिल गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह वीडियो अपने देखने के लिये बनाये थे, और इसे किसी को शेयर नहीं किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में फिलहाल सेंटर संचालक की भूमिका की भी जांच कर रही है, क्योंकि आरोपी बिना पुलिस जांच के सेंटर में काम कर रहा था। हालांकि आरोपी विशाल की करतूत में सेंटर के अन्य कर्मचारी द्वारा उसका साथ देने की बात सामने नहीं आई है। जुनेद / 26 दिसंबर