खेल
26-Dec-2024


वडोदरा (ईएमएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को यहां मेहमान वेस्टइंडीज टीम को तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में हराकर सीरीज 3-0 से जीतने के इरादे से उतरेगी। भारतीय महिला टीम ने पहले दोनो ही मैच में आसान जीत दर्ज की है। । भारतीय टीम ने इस सीरीज के दूसरे मैच में 300 से अधिक रन बनाये थे। पहले मैच में अनुभवी स्मृति मंधाना के साथ पारी शुरु करने वाली पत्रिका रावल ने दूसरे एकदिवसीय में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं हरलीन देयोल ने शतक लगाया था। हरलीन अब तीसरे मैच में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन करना चाहेंगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर का लक्ष्य भी बड़ी पारी खेलकर लय हासिल करना रहेगा। गेंदबाजी में रेणुका ठाकुर के अलावा युवा टिटास साधू का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। वहीं लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा ने भी प्रभावित किया है। इस मैच में भारतीय टीम में नये खिलाड़ियों तनुजा कंवर और तेजल हसब्निस को अवसर दिया जा सकता है। वहीं वेस्टइंडीज टीम की ओर से दूसरे मैच में केवल हेली मैथ्यूज ही रन बना पायीं थी। ऐसे में अगर उसे ये मैच जीतना है तो अन्य खिलाड़ियों को भी रन बनाने होंगे। इसके अलावा उसके गेंदबाजों को भी भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा। गिरजा/ईएमएस 26 दिसंबर 2024