भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में बीती देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवारो की मौत हेा गई। उनकी बाइको की आमने-सामने हुई भीषण भिडंत में युवकों के सिर में घातक चोंटे आई थी। पुलिस ने बताया कि बीती रात झागरिया रोड पर तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में दोनों युवक की सिर में जानलेवा चोट आने से वह बेसूध हो गये थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनो को एम्स हॉस्पिटल पहुंचाया जहॉ डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही बताया कि दोनो की पहले ही मौत हो चुकी है। मर्ग कायम कर शवो को पीएम के लिये भेज दिया गया। पुलिस ने एक युवक की पहचान कटारा हिल्स निवासी 38 वर्षीय समीर ठाकुर और दूसरे की पहचान मंडीदीप निवासी 48 लक्ष्मीनारायण के रूप में की है। वह सागर पब्लिक स्कूल में अटेंडर का काम करता था। पीएम के बाद शवो को परिजनों को सौंपते हुए पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 26 दिसंबर