राज्य
26-Dec-2024
...


निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 249 मरीजों का उपचार बस्ती (ईएमएस)। गुरूवार को बस्ती, संतकबीरनगर सीमा पर स्थित संस हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर टेमा का 6 वां स्थापना दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर संस वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, जांच के साथ 249 मरीजों में निःशुल्क दवायें उपलब्ध करायी गई। शिविर का उद्घाटन करते हुये एस. चन्द्रा ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक संकट के कारण अनेक मरीज अस्पतालों तक नहीं आते और उनका मर्ज बढता रहता है। ऐसे लोगोें के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर वरदान की तरह है। संस वेलफेयर फाउन्डेशन के एम.डी. डा. रामजी राव ने कहा कि पूरा प्रयास होता है कि अत्यन्त अल्प राशि में मरीजों को बेहतर इलाज हो। समय-समय पर निःशुल्क शिविर भी लगाये जाते हैं। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डा. अमित नायक, डा. नियाज अहमद, डा. एम.पी. सिंह, डा. हरप्रीत कौर, डा. इकबाल अहमद के साथ ही फार्मासिस्ट विजय पाल सागर, अमर सिंह के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों दीपक, मंगल सिंह राव, राकेश, सत्येन्द्र, अभिषेक, बसन्त निगम, अमरदीप, फातिमा, ममता चौधरी, दीपक कुमार, सचिन वर्मा, प्रियंका मौर्या, संजू वर्मा, प्रतिभा कुमारी, अर्पिता, अभिषेक गौतम, सिद्धार्थ, सचिन, गिरीश राव, अमर, प्रियंका, पूनम देवी आदि ने योगदान दिया। चिकित्सकों ने मरीजों के परीक्षण के साथ ही उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव दिये। मरीजों को जब निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। .../ 26 ‎दिसम्बर /2024