- सागर संभाग प्रभारी करेंगे लक्ष्मी गिरी पर कृपा - भाजपा के अंदरखाने में विरोध के सुर उठना शुरू - बड़ा धरा पार्टी से इस्तीफे की तैयारी में सौरभ जैन अंकित भोपाल (ईएमएस)। भाजपा जिला अध्यक्ष के पद को लेकर टीकमगढ़ में कई दावेदारों के नाम निकले हैं। इनमें कई पुराने भाजपाई हैं तो कई अपने परिजनों को यह पद चाहते हैं। सागर प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी की इसमें अहम भूमिका रहने वाली है। प्रभारी मुकेश अपने करीबी पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी की पत्नी लक्ष्मी को अध्यक्ष चाहते हैं। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरी से वादा किया। अब वादा पूरा करने वह पूरी भाजपा को दरकिनार कर कठपुतली जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ में बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यह खबर सार्वजनिक होते ही भाजपा के अंदरखाने में विरोध के सुर उठना शुरू हो गए हैं। खबर है कि अगर ऐसा हुआ तो भाजपा का एक बड़ा धरा पार्टी से इस्तीफे की तैयारी में हैं। टीकमगढ़ में भाजपा जिला अध्यक्ष की दौड़ में भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, विवेक चतुर्वेदी, रीतेश भदौरा, किशन पटेरिया, राहुल तिवारी, अंशुल व्यास सहित महिलाओं में पूर्व विधायक राकेश गिरी की पत्नी लक्ष्मी गिरी और प्रीति शर्मा का नाम सामने आ रहा है। इसके साथ खबर है कि भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए अश्विनी चढ़ार, पुरन लोधी, अभिषेक खरे रानू का भी नाम है। संगठन इन नामों पर विचार कर रहा है। यहां हम आपको बता दें कि बीते दिनों भाजपा के सागर प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी पर निवाड़ी जिले के लोगों मंडल अध्यक्ष पदों को मनमाफिक बांटने के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत भाजपा के प्रदेश कार्यालय तक की गई। ऐसी ही शिकायतें सामने आने के बाद भाजपा ने जिला अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली से निर्णय की तैयारी की है। यहां आपको यह भी याद दिला देते हैं कि बीते दिनों टीकमगढ़ के कांग्रेस विधायक के पुत्र ने मुकेश चतुर्वेदी पर पूर्व विधायक राकेश गिरी से लाखों रुपए लेकर उनकी राजनीति चमकाने के आरोप लगाए हैं। ऐसे में यहां अब भाजपा को जिला अध्यक्ष पद के निर्णय लेने के लिए बेहद गंभीर होना पड़ेगा। भाजपा नहीं चाहेगी कि ऐसी स्थिति में आगे कोई आरोप प्रत्यारोप लगे और भाजपा में विद्रोह न हो। हालांकि भाजपा जैसे संगठन में उनके प्रभारी का किसी एक नेता को बढ़ावा देना सच में सवालिया निशान खड़ा करता है। क्योंकि भाजपा के बड़े बड़े नेता यह दावा करते हैं कि हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। जब आपकी पार्टी कार्यकर्ताओं की है तो आपके प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी कठपुतली जिला अध्यक्ष बनाने की तैयारी क्यों कर रहे हैं।