अंतर्राष्ट्रीय
26-Dec-2024


गाजा,(ईएमएस)। इजराइल और हमास युद्ध के बीच गाजा में कड़ाके की ठंड में टेंट में रहने को मजबूर एक तीन सप्ताह की बच्ची की मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय हुई है जब इजराइल और हमास एक दूसरे पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने के आरोप लगा रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि हाल के दिनों में गाजा में टेंटों में रह रहे बच्चे की ठंड से मौत का यह तीसरा मामला है। इजराइल और हमास के बीच पिछले 14 महीने से युद्ध जारी है जिसमें भारी तबाही हुई है। इजराइल द्वारा गाजा पर की गई बमबारी और जमीनी हमलों में अब तक 45,000 से ज्यादा फलस्तीनी आम नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। इस युद्ध के कारण गाजा की करीब 23 लाख आबादी में से 90 फीसदी लोगों को कई बार विस्थापित होना पड़ा है। टेंटों में रह रहे हजारों लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। सहायता समूहों को भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सहायता समूहों के मुताबिक इन लोगों के पास कंबल और गर्म कपड़े तक नहीं हैं। रात नौ डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच तंबू में सर्द हवाएं चली और जमीन ठंडी बढ़ गई। सिराज/ईएमएस 26दिसंबर24