दमिश्क,(ईएमएस)। सीरिया में विद्रोहियों का कब्जा हो गया है। देश के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के बफादार पूर्ववर्ती सरकार के समर्थकों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में छह विद्रोही लड़ाके मारे गए और कई घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था ने दी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस के ये लड़ाके पूर्ववर्ती असद सरकार में अधिकारी रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कोशिश करते समय मारे गए। इस पूर्व अधिकारी पर हजारों कैदियों के खिलाफ मृत्युदंड और मनमाने फैसले जारी करने का आरोप है। एचटीसी ने असद को इस माह की शुरुआत में अपदस्थ करने वाले हमले का नेतृत्व किया था। कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों के मुताबिक असद को अपदस्थ किए जाने के बाद से बदला लेने के लिए की गई कार्रवाइयों में काफी संख्या में सीरियाई मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर अलावी समुदाय के हैं। अलावी समुदाय शिया मुस्लिमों की एक शाखा है जो असद से संबंधित हैं। दमिश्क में अलावी प्रदर्शनकारियों और सुन्नी प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई हुई और गोलियों की आवाजें सुनी गईं। सिराज/ईएमएस 26दिसंबर24